नवनिर्वाचित सपा सांसद लालजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
नवनिर्वाचित सपा सांसद लालजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/12/logo.jpg)
-
नवनिर्वाचित सपा सांसद लालजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
जलालपुर, अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा द्वारा समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया। जलालपुर नगर के रामगढ़ रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन किया गया। कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के उत्साह पूर्ण स्वागत व अभिनंदन से अभिभूत सांसद द्वारा चुनावी मतभेदों से ऊपर उठकर, क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की अपील की गई।
क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए जिस तरह से शानदार जीत दिलाई है उसी तरह से अब मैं जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस जीत का आधार पार्टी का शीर्ष नेतृत्व का भरोसा, युवा व उत्साही कार्यकर्ताओं की मेहनत तथा जनता जनार्दन का आशीर्वाद रहा है।
जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है। मेरा प्रयास रहेगा की जन सरोकार से मुद्दों को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पूरी दृढ़ता के साथ उठाकर स्थानीय समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा महासचिव किरदार मेहंदी, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीण यादव, जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह यादव, नरेंद्र वर्मा, पप्पू वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी, पप्पू अंसारी, हाजी शहजाद, गोविंदा गौतम, आलोक गौतम आदि उपस्थित रहे।