Ayodhya

नवनियुक्त एनटीपीसी चौकी प्रभारी जैद अहमद ने संभाला प्रभार

 

अंबेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना की एनटीपीसी चौकी के नए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जैद अहमद ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता के लिए किसी भी समस्या को लेकर उनके द्वारा हमेशा खुले हैं लेकिन अपराध जगत से जुड़े अपराधी या तो क्षेत्र छोड़कर चले जाए वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें। नवनियुक्त चौकी प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के सम्मानित एवं संभ्रांत लोग अपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वालों तथा गोकशी पर लगाम लगाने के लिए उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। चौकी प्रभारी जैद अहमद ने कहा कि सरकार के अपराध मुक्त जिले के सपने को साकार करने के लिए क्षेत्र में हर स्तर से पालन कराया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!