नर्स के साथ दुष्कर्म करने की धमकी के मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा

अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने एक ज्ञात और कुछ अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। अकबरपुर कोतवाली के एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी प्रयागराज जनपद के एक सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स पद पर तैनात है। लखनऊ जनपद के कंचनपुर मटियारी निवासी जेपी यादव उर्फ जय प्रकाश यादव अपने और कुछ अज्ञात मोबाइल से अश्लील वीडियो फोटो आदि पोस्ट कर हैरान और परेशान कर रहा है। जेपी यादव बेटी को साथ रहने का दबाव बना रहा है अन्यथा पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म कारित करने की धमकी दे रहा है। उक्त आरोपी अपने को अधिवक्ता बताता है इसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है। बेटी घर से दूर रहकर नौकरी करती है उसके साथ कभी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर एक ज्ञात और कुछ अज्ञात के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।