Ayodhya
नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में उपमुख्यमंत्री के आगमन के लिए हेलीपैड तैयार

अंबेडकरनगर। जलालपुर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन की तैयारियां जोरो पर है। वे मंगलवार को यहां हेलिकाप्टर से यहां पहुंच कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आयोजक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम हमारे पिता पूर्व प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के डायरेक्टर अनिरुद्ध प्रताप सिंह के चौथी पुण्यतिथि पर प्रांगण में पिताश्री की मूर्ति का अनावरण करेंगे।इसी के साथ ही मेरी बहन डॉ मधुलिका सिंह के द्वारा नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे।इस दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह विशिष्ट अतिथि, पूर्व सांसद रितेश पांडेय भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी समेत अन्य मौजूद रहेंगे।