Ayodhya

नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के वरिष्ठ गणित प्रवक्ता राजाराम यादव का विदाई समारोह संपन्न

 

जलालपुर अम्बेडकर नगर। नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के वरिष्ठ गणित प्रवक्ता राजाराम यादव का सेवानिवृत्ति समारोह शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक लगभग 31 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) के अवकाश के कारण उनका विदाई समारोह 29 मार्च को ही प्रधानाचार्य लख्मीचंद की अगुआई में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षक के दीर्घकालिक योगदान और मार्गदर्शन को याद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, उनकी शिक्षण शैली और छात्रों के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। विद्यालय प्रशासन ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए उनके नए जीवन चरण में सफलता की प्रार्थना की। इस अवसर पर रामनयन मौर्य, विजेंद्र कुमार यादव, ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा, शैलेश कुमार, अंजना, ज्योत्सना, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेंद्र,प्रधान लिपिक संतोष श्रीवास्तव,राम सुरेश, दिलीप कुमार, मोहम्मद शमीम सहित समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!