Ayodhya

नमकीन उद्योग व्यापारी को ऋण लेना पड़ा मंहगा,बेश कीमती जमीन नीलाम

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। पंजाब नेशनल बैंक शाखा अशरफपुर किछौछा से नमकीन फैक्ट्री के लिए ऋण लेना एक ग्राहक को काफी महंगा पड़ा है। ऋण बकाया धनराशि 31 लाख 76 हजार तीन सौ दस रुपए और ब्याज की रकम समय से अदा न करने पर बसखारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीएनबी व न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने सोमवार को संबंधित बकाएदार ग्राहक की टांडा रोड एनएच-233 पर बेशकीमती जमीन को कुर्क कर दिया। बसखारी ब्लाक के ग्राम बढ़ियानी खुर्द निवासी कृष्ण देव वर्मा ने वर्ष 2016-17 में पंजाब नेशनल बैंक शाखा अशरफपुर किछौछा से लाखों रुपए का लोन लिया था। कृष्ण देव वर्मा बैंक का बकाया पैसा जमा नहीं कर रहा था। रिकवरी ऑफिसर ऋण वसूली अधिकरण इलाहाबाद में पारित आदेश 29 नवम्बर 2023 के क्रम में 30 दिसंबर को कृष्ण देव वर्मा की काफी महंगी जमीन को कुर्क कर लिया गया। कुर्क करने की कार्यवाही में एडवोकेट कमिश्नर डीआरटी अविनाश जायसवाल, पीएनबी के लॉ ऑफिसर संतोष कुमार वर्मा, पीएनबी के संबंधित शाखा प्रबंधक अरूण चौरसिया, उपनिरीक्षक रवि यादव, कांस्टेबल सुरजीत वर्मा समेत अन्य शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!