Ayodhya

नपं दोस्तपुर के विकास में भ्रष्टाचार उजागर करना पत्रकार को पड़ा महंगा,थानेदार की धमकी से पिता की मौत

  • खबर से खार खाये ईओ ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने पत्रकार को दिखाई जेल की राह

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। हम आपको बताते चलें कि मामला दोस्त पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत दोस्तपुर से जुड़ा हुआ है जहां पर उज्ज्वल पुत्र नीरज मिश्र संवाददाता नियुक्त हैं। उज्ज्वल मिश्र ने खबरों को प्रमुखता से लिखने व भ्रष्टाचारों को लगातार उजागर करने के कारण कई लोगों के नजर में आ गए और मौके की तलाश करने लगे जैसे अवैध खनन, अवैध वसूली, गौ तस्करी अवैध आरा मशीन थाने पर दलाली अपराधियों को संरक्षण देने व अपराध को बढ़ावा देने एवं पूर्व में रहे बेवाना थाना वर्तमान में थानाध्यक्ष दोस्तपुर पंडित त्रिपाठी के खिलाफ बेवाना थाना में मुकदमा अपराध संख्या 182/2022 दर्ज का भ्रष्टाचार का खुलासा करने के कारण चिढ़े हुए थे सूत्र बताते हैं कि जिनके ऊपर आज भी बाराबंकी में गंभीर मुकदमा गतिमान है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत दोस्तपुर में स्लॉटर हाउस वह गौशाला आदि घोटाले व भ्रष्टाचारी की खबर को प्रकाशन करते ही अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय वा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर की भ्रष्टाचारी की जांच ना हो इससे पूर्व स्लॉटर हाउस की खबर 9 फरवरी को प्रकाशन की जाती है उसके बाद गंभीर धाराओं में 9 फरवरी को मुकदमा अपराध संख्या 0025/2025 एससी एसटी सहित नीरज मिश्र व उज्जवल मिश्र को अभियुक्त बनाते हुए उज्जवल मिश्रा को गिरफ्तार कर के जिला जेल भेज दिया जाता है बेटे के जेल जाने के सदमे में चले गए और दिन प्रतिदिन हालत बिगड़ती गई कई बार अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में इलाज करवाया लेकिन ठीक नहीं हो सके और छोटे बेटे जेल से जमानत भी नहीं हो पाया जिसके कारण हालत बिगड़ती गई और 20 फरवरी को सांस ने साथ को छोड़ दिया पत्रकार समाज का आईना होता है हर सुख दुख में पत्रकार खबर को प्रकाशन करता है लेकिन वर्तमान सरकार में पत्रकारो के ऊपर इतना अत्याचार हो रहा की अब हर पत्रकार भ्रष्टाचार को उजागर करने से डर रहा है जैसे की आपको हम बताएं वहीं दूसरी तरफ सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को गोली मार कर हत्या कर दिया गया आखिर क्यों पत्रकारों को बलिदान देना पड़ रहा है आखिर कब पत्रकार को सुरक्षित करने के लिए बनेगा कानून।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!