Ayodhya

नदी से गोताखोरों ने निकाला युवती की लाश ,नहीं हो सकी पहचान

  • नदी से गोताखोरों ने निकाला युवती की लाश ,नहीं हो सकी पहचान

जलालपुर, अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौदहप्रास में गांव की सीमा से होकर बहने वाली तमसा नदी में उतराते के शव को देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में बात करने पर जैतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह शव लगभग 5 से 6 दिन पुराना है व 40 वर्षीय महिला का प्रतीत होता है जिसने हरे रंग का कुर्ता व सलवार पहने हुए हैं तथा शिनाख्त नहीं हुई है। शव के चेहरे व पैरों की खाल गल चुकी है, सिर के बाल निकल गये हैं व कीड़े भी पड़ चुके हैं। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करवाए का प्रयास किया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!