Ayodhya

नगर पालिका अकबरपुर भावी प्रत्याशी राजकुमार सेठ को मिल रहा जनसमर्थन

  • 👉नगर के लोगों में जगी एक नई उम्मीद
  • 👉भावी प्रत्याशी को अपने बीच पाकर लोगों में जगी उम्मीद
  • 👉नगर पालिका अकबरपुर में इतिहास का नया अध्याय लिखेंगे राजकुमार सेठ

अंबेडकर नगर। आगामी नगर पंचायत एवं नगर पालिका चुनाव को लेकर जनपद के सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में चुनावी सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है।भावी प्रत्याशियों का दौरा लगातार जारी है जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन लेने का सिलसिला जारी है। किंतु अकबरपुर नगर पालिका परिषद की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद अकबरपुर में चुनावी सरगर्मी सर चढ़कर बोल रही है और जनता का मन भी इस बार इतिहास रचने का बन चुका है।अपने धन,बल,अत्याचार, गुंडागर्दी और बदमाशी के दम पर राजनीति करने वालों और गद्दी पर बैठकर मलाई काटने वालों को इस बार जनता मुंहतोड़ जवाब देने की ठान चुकी है।

नगर पालिका परिषद अकबरपुर से भावी प्रत्याशी के रूप में राजकुमार सेठ का आए दिन जनसंपर्क जारी है और लगातार जनसमर्थन से अकबरपुर की दशा और दिशा दोनों बदलती हुई नजर आ रही है जनता के बीच चर्चा का बाजार गर्म है। सुबह की चाय किस चुस्कियों से लेकर देर रात तक राजनीतिक हलचल का माहौल, विपक्षी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रही है।

भावी प्रत्याशी राजकुमार सेठ वार्डों में पहुंचकर जनता से उनका हालचाल कुशलक्षेम और समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। वर्षों से समस्याओं को झेल रही जनता योजनाओं से वंचित रहने वाले गरीब शोषित पीड़ित का उत्थान करने का बीड़ा उठाने का फैसला कर चुके हैं और अपने वादे को डंके की चोट पर जनता के बीच रखते हुए नजर आ रहे हैं।

भावी प्रत्याशी राजकुमार सेठ ने कहा कि जनता को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जनता उससे पूरी तरह से वंचित है ।
हर तरफ मनमानी ,गुंडागर्दी, घोटाला, भ्रष्टाचार व्याप्त है लेकिन अब इस पर अंकुश लगाने का वक्त आ गया है जनता के मिल रहे समर्थन से नगर पालिका परिषद अकबरपुर का एक नया इतिहास का नया अध्याय लिखा जाएगा और जनता को विकास के मुख्य मार्ग से जोड़कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कुर्सी पर बैठकर नहीं जनता के बीच कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करूंगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!