धान क्रय केन्द्र प्रभारी अरुण कुमार के विरुद्ध मुकदमा इब्राहिमपुर थाना में पंजीकृत
टांडा(अम्बेडकरनगर) धान बिक्री कय एजेंसी यू०पी०एस०एस० के संचालित क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि०, जगई पर धान बिक्री करने के उपरान्त ऑनलाइन कृषको का अंगूठा न लगवाने पर क्रय केन्द्र प्रभारी अरुण कुमार के विरुद्ध मुकदमा इब्राहिमपुर थाना में पंजीकृत किया गया है.
गौरतलब है कि अपर जिलाधिकारी कृषकों के बयान के आधार पर जांच की । जांच में पाया गया कि धान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा कय केन्द्र पर दिनांक 12.11.2022 से दिनांक 14.01.2023 तक कुल 11427.00 कुछ धान की खरीद (आनलाइन) की गई है। इस प्रकार अरुण कुमार धान केन्द्र प्रभारी साधन सहकारी समिति लि. जगुई द्वारा शासन की क्रय नीति का उल्लघन करते हुए स्यवं का हित साधने के लिए कृषको को ऑनलाइल अंगूठा लगावा देने का अश्वासन देते हुए सांठ-गांठ कर बोगस खरीद की गयी है।
स्पष्ट है कि केन्द्र प्रभारी श्री अरुण कुमार द्वारा शासन की मंशा के विपरीत कार्य करते हुए • धोखाधड़ी कर कृषको का धान भी गबन करते हुए अनियमितता की गयी है। । जिसके लिए अरुण कुमार क्रय केन्द्र प्रभारी दोषी है। जांच रिपोर्ट के आधार ऊरूण कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
बहू भोज कार्यक्रम से वापस आ रहे युवक को घात लगाये दबंगो ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज