Ayodhya

धर्म रक्षा के लिए धन संग्रह में जुटे विहिप के कार्यकर्ता, टांडा में कर रहे अपील

 

टांडा, अंबेडकरनगर। विश्व हिंदू परिषद द्वारा वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि हेतु समाज से सम्पर्क कर धन संग्रह का कार्य करती है क्योंकि किसी भी संगठन को संचालित करने में धन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है यही धर्म रक्षा निधि विश्व हिंदू परिषद द्वारा किये जा रहे सेवा के कार्य के साथ जिन्होंने संगठन के लिए घर बार छोड़कर देश धर्म समाज के लिए काम करने का व्रत लेकर पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते है उन्हें भी इसी से अल्प ब्यय के रूप में दिया जाता है। श्याम बाबू ने आज टाण्डा नगर में भ्रमण कर लोगो से प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी इश्मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील कर उनसे रसीद के द्वारा संग्रह किया! और कहा कि जब जब धर्म,समाज पर कोई विधर्मी कुठाराघात करेगा संगठन के कार्यकर्ता उससे दो दो हाथ करने के लिए हमेशा आगे आते रहेंगे और देश मे जब जब बिपदा आती है तो ढाल बनकर जान पर खेलकर समाज की उम्मीदों पर खरा उतरते है ऐसे में समाज को इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। आलोक चौरसिया,श्रीप्रकाश सिंह,दसरथ,जयपाल मौर्य,छोटू बारी,श्रीकृष्णा, शरद सोनी आदि आदि कार्यकर्ता समाज से सम्पर्क कर उनसे धर्म रक्षा निधि अर्पण करवाने का काम कर रहे है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!