धरती से अंतरिक्ष तक बेटियों ने लहराया परचम- प्रो. सुषमा पाठक

प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित
अंबेडकरनगर। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में शनिवार को समाजशास्त्र विभाग एवं मिशन शक्ति प्रकोष्ठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.परेश कुमार पाण्डेय एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा वाग्देवी सरस्वती, बाबा बरुआदास एवं पं.राधेमोहन द्विवेदी जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिखा यादव,बी.ए. षष्ठ सेमेस्टर,गुलाब यादव,बी.ए.षष्ठ सेमेस्टर य दूसरा स्थान श्रेया गुप्ता, प्रतिभा ,गौरव मिश्रा बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, रिया यादव बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर , ब्यूटी यादव एम.ए. हिन्दी द्वितीय सेमेस्टर तथा तीसरा स्थान शिवानी बी.ए.षष्ठ सेमेस्टर, रिया सिंह, संध्या पांडेय बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, साक्षी सिंह,चाहत शर्मा बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रिया सिंह बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम, साक्षी सिंह,बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा शिवानी बी.ए. षष्ठ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो . सुषमा पाठक, प्राचार्य, राजामोहन गर्ल्स पीजी कालेज अयोध्या ने कहा यह दौर सूचना, शिक्षा,ज्ञान और विज्ञान का है। इसलिए बेटियों को शिक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। धरती से लेकर अंतरिक्ष तक की दुनिया बेटियों के लिए खुली हुई है, जरूरत है उड़ान भरने की। विशिष्ट अतिथि प्रो.तेजबहादुर सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्त्री शक्ति को शिक्षित, सशक्त और स्वावलंबी बनाने में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि प्रो. योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, साकेत महाविद्यालय, अयोध्या ने विजेताओं और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र- शक्ति ही राष्ट्र -शक्ति है। हमें अपनी युवा पीढ़ी को स्त्रियों के प्रति अत्यंत संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है। स्त्रियों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए एक बेहतर समाज के निर्माण का रास्ता इन्हीं शिक्षा केन्द्रों से होकर गुजरता है। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रो. महेंद्र पाठक, साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति नारी शक्ति को अत्यंत आदरणीय एवं गौरवमयी स्वीकार करती है। उपप्राचार्य प्रो.पवन कुमार गुप्त एवं पूर्व प्राचार्य प्रो.के.के. मिश्र ने छात्रों को अपने संबोधन से प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो.पाडेय जी ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अमरनाथ एवं मिशन शक्ति प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. अंजू तेवतिया को धन्यवाद देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दिया। मंच का कुशल संचालन शिवांगी सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।