धरती के संरक्षण में हमें एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए- डॉ. परेश कुमार
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2024/06/TREE-600x470.jpg)
-
धरती के संरक्षण में हमें एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए- डॉ. परेश कुमार
जलालपुर।अंबेडकरनगर। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो.परेशकुमार पांडेय के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.पांडेय जी ने कहा कि अपनी धरती के संरक्षण के लिए हमें एक -एक पौधा रोपने का संकल्प लेना होगा। देश का प्रत्येक नागरिक को इस अभियान में शामिल होकर पर्यावरण को संरक्षित करना होगा। इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्य प्रो. के मिश्र, उपप्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त, डॉ. चंद्रकेश कुमार, डॉ. पवन दूबे, राम अचल यादव, , डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ. सत्यप्रकाश पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ, राजित राम यादव, अखिलेश पांडेय, डॉ. सुधीर पांडेय, डॉ. साजेदा सिद्दीकी, पूजा कुमारी, दीप्ति पटेल तथा अतुल चौधरी,आत्मा चौधरी,आशीष शर्मा, वरुण तिवारी, विपिन कुमार, डॉ अमित त्रिपाठी, आकाश गुप्ता, वीरेन्द्र मौर्य, अरुण कुमार एवं छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही।