Ayodhya
धमकी के मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा

अंबेडकरनगर। फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले पर पीड़ित जीजा की तहरीर पर साले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अकबरपुर कोतवाली के इमामपुर मलेथू निवासी संदीप वर्मा पुत्र छैल नारायण वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात मार्च को समय 7.24 बजे रात को इब्राहिमपुर थाना के मखदूम सराय सरैया निवासी पत्नी के भाई अमरजीत पटेल पुत्र दुर्गा प्रसाद का मेरे मोबाइल पर फोन आया। वे गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मेरे और मेरी पत्नी के बीच मुकदमा चल रहा है जिसका मुख्य कारण अमरजीत और उसका जीजा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर साले अमरजीत के विरुद्ध गाली गलौज और जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।