Ayodhya

दो सप्ताह पहले लंगर लेने गयी 15 वर्षीय बालिका वापस नही लौटी

टांडा(अम्बेडकरनगर) दो सप्ताह पहले लंगर लेने गयी 15 वर्षीय बालिका वापस नही लौटी बालिका का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है । बालिका की माता ने बसखारी थाने मे तहरीर दी है पुलिस ने गुमशुदी मामला दर्ज किया है ।

शलमा खातून पत्नी अख्तर शैयद निवासी ग्राम फरीदपुर थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी लड़की शबनम खातून उम्र लगभग 15 वर्ष जिसका मान्सिक सन्तुलन ठीक नहीं है। दिनांक 11/10/2022 को समय करीब दिन में 10 बजे लंगर लेने गई और फिर वापस आज तक नहीं मिल सकी प्रार्थिनी इसके बावत में थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया था और कोई सुराग नही मिल सका लड़की का हाजिरी भी चल रहा था और दूसरी लड़की के साथ रहती थी। पुलिस ने गुमसुदी में मामला दर्ज किया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!