दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन लोगो ने युवक को रोककर जमकर पिटाई की
टांडा (अम्बेडकरनगर) दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन लोगो ने घर जा रहे युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर के पास रोकर जमकर पिटाई की जिससे वह मरणासन्न हो गया उसके पास से 35 हजार नकद और सोने की चेन छीन ले गये पीड़ित युवक ने अलीगंज थाने में नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
अलीगंज थाने में दिये गये तहरीर में पीडित बृजेश कुमार पुत्र बसंत लाल निवासी चिन्तौरा ने अलीगंज थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि बीते 20 फरवरी को अकबरपुर से समान लेकर अपने दीदी के घर गया खाना खाकर रात्रि 10 बजे अपने घर वापस आ रहा था कि रास्ते में राजकीय मेडिकल कालेज गेट के पास दो मोटरसाइकिल से 6 लोग आये और उसे रोककर जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया पिटाई से उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आयी है। उसके पास से 35 हजार रूपये – व सोने की चेन छीन लिये वह जब होश में जाया तो घर लोग उसे चिकित्सक के यहा ले जाकर उसका इलाज कराये । थानाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जाचकर कार्रवाई की जायेगी