Ayodhya

दो बालिकाओं के अपहरण प्रकरण में मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। एक ही घर की दो सगी बहनों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है दोनों बालिकाओं की मां ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। टांडा कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने टांडा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय और 16 वर्षीय दोनो पुत्रियां बीते दिनो पढने गयी थी देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी पुत्रियों के घर न आने पर काफी खोजबीन किया तो घर से कुछ दूरी पर रहने वाले राजा बाबू पुत्र राम बदल सोनकर निवासी ग्राम चक मखदूमपुर ने बताया कि तुम्हारी लड़कियों को मेरे दोनों भाई सत्यम सोनकर व शिवम सोनकर पुत्रगण राम बदल सोनकर तुम्हारी लडकियो को लेकर अपने साथ कुंभ गये हैं तुम लोग परेशान न हो इस प्रकार विपक्षीगण शिवम सोनकर व सत्यम सोनकर मेरी दोनों पुत्रियों को बहला फुसलाकर कहीं भगाकर लेकर चले गए है और किसी भी समय उनके उत्पीड़न के साथ हत्या जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं पीड़ित महिला की तस्वीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!