दो बंदरों की नृशंस हत्या,वेस्टीन हिल्टन स्कूल के प्रबंधक पर पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज
-
पशु पक्षियों के प्रति क्रूरता की हद पार करने वालों की खैर नहीं-चेयरमैन
टांडा,अंबेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने इंसानियत और मानवता को तार-तार करने वाले प्रबंधक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वेस्टीन हिल्टन स्कूल के प्रबंध के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंट से दो बंदरों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए चेयरमैन ने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए इंसानियत का मिशाल पेश करते हुए बेजुबानों की दर्दनाक मौत को महत्व देते हुए बसखारी थानेदार में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बसखारी पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बताया कि निजी स्कूल की रेलिंग में शाम के समय करंट प्रवाहित कर दिया जाता है। करंट सिर्फ इसी मकसद से दौडाया जाता है कि इस पर बंदर आते हैं। इसी के चलते एक सप्ताह के भीतर दो बंदरों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने एक बंदर का अंतिम संस्कार कराया। दूसरे बंदर को बोरे में भरकर कहीं फेंक दिया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी प्रकरण में नगर के एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर भी दी थी। बताया कि बाद में उनकी ओर से केस दर्ज कराया गया है। कहा कि विद्यालय प्रबंधक की ओर से जानबूझकर यह कृत्य किया गया। जो कदाचित माफी योग्य नहीं है। बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि निजी स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज करके उचित कार्यवाही की जा रही है।