दो दिवसीय कबूतर उड़ान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया

-
दो दिवसीय कबूतर उड़ान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया
अम्बेडकरनगर।जेडपी फ्लाइंग पिजन एसोसिएशन के तत्वावधान में बसखारी ब्लाक के अन्तर्गत जैनुद्दीनपुर में कबूतर उड़ान टूर्नामेंट का दो दिवसीय समापन समारोह का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में कबूतरों की उड़ान व समय के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। समारोह में सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि कबूतर शांति का प्रतीक है। कबूतर की स्मरण शक्ति बहुत अधिक तेज होती है जिसके कारण इसे पुराने जमाने में डाकिए के रूप में उपयोग लिया जाता था।प्रसिद्ध चित्रकार पिकासो ने भी अपनी पेंटिंग में शांति के दूत के रूप में कबूतर का चित्र उकेरा था। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के दिन शांति के प्रतीक के रूप में सफेद कबूतरों को उड़ाया जाता है। विकास चौरसिया ने कहा कि अपने आसपास कबूतर देखने पर उनको भोजन के रूप में पानी और दाने डाल देना चाहिए।टूर्नामेंट में मो.शाहिद, मो.नसीम शम्भू नाथ ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।अतिथि द्वारा विजेताओं को मोमेंटो व नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उज़ैर आलम,बब्लू, मो.तौहीद,जुबेर मो.खलीक, हाफिज कादिर, रिजवान खान,धर्मेंद्र, जुनैद,रेहान,अलाउद्दीन व अन्य मौजूद रहे।