Ayodhya

दो गुटों में मारपीट प्रकरण में व्यापारी एकता के नारे से गूंज उठी कोतवाली

  • इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने जताया विरोध

    जलालपुर, अम्बेडकर नगर। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय नेताओं में चल रही रस्साकशी के क्रम में मंगलवार की शाम कोतवाली जलालपुर व्यापारी एकता के नारे से गूंज उठी। व्यापार मंडल के जिला मंत्री अंकित गुप्ता के संग पहुंची व्यापारियों की भीड़ ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली प्रभारी से दर्ज कराए गये मुकदमें में गिरफ्तारी न करने पर बेहद सख्त लहजे में विरोध जताया और 48 घंटे के अंदर मारपीट के दूसरे पक्ष के लोगों को जेल भेजने की मांग की और ऐसा न होने पर कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी। बता दें कि मामले की शुरुआत जन्माष्टमी के दिन हुई थी जब वाजिदपुर निवासी सूरज गौड़ घर की महिलाओं के साथ जन्माष्टमी मेला देखने गया था जहां सड़क के किनारे बाइक पर बैठे अमित गुप्ता व अन्य के द्वारा अश्लील टिप्पणी की गई जिसका विरोध करने पर मारपीट की नौबत आ गई थी। इससे नाराज अमित गुप्ता समेत आधा दर्जन लोगों द्वारा बीते 16 सितंबर की शाम सूरज गौर को बीच चौराहे सैकड़ों लोगों की मौजूदगी जमकर मारा पीटा गया था जब वह अपने अंडे का ठेला लगाने जमालपुर चौराहे पर जा रहा था। पुनः इस मामले में पीड़ित सूरज गौर पर दबाव डलवा कर मामले को रफादफा करवा दिया गया। इससे आहत सूरज गौर द्वारा बीते 22 सितम्बर की सुबह लगभग 5 बजे अपने साथियों संग जमालपुर चौराहे पर स्थित अमित गुप्ता की दुकान पर जमकर मारपीट की गयी। छोटी अमित गुप्ता द्वारा कोतवाली पहुंचकर सूरज गौर के विरुद्ध दुकान में घुसकर मारपीट और दराज में मौजूद बारह हजार रूपये नगदी लूट लिए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई और मुकदमा लिखवाया गया। अमित गुप्ता की तरफ से मुकदमा लिखवाये जाने पर सूरज गौड़ ने भी महिलाओं से छेड़खानी, चौराहे पर मारपीट आदि के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है जिस पर अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। इसी मामले में अंडा का ठेला लगाने वाले सूरज गौड़ की गिरफ्तारी हेतु जमालपुर चौराहे से नारेबाजी करते हुए निकली भीड़ ने थाने पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!