दो गुटों में मारपीट की तहरीर पर 8 के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत
अम्बेडकरनगर। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की अलग अलग तहरीर पर कुल आठ महिला पुरुष के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अहिरौली थाना के पियारेपुर गांव की है। गांव निवासी हरीशचंद्र अग्रहरि पुत्र श्याम बिहारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसका घर कब्जा करने की नियत से विपक्षी राजेश गुप्ता पुत्र रामलाल उनकी पत्नी शिमला, बेटी अंशिका बेटा निखिल घर में घुस गए और गाली गलौज देते हुए घर पर कब्जा करने लगे। मना करने पर उक्त लोगों ने मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। मारपीट से माता रुक्मिणी देवी चाची मंजुलता पापा श्याम बिहारी घायल हो गए। पुलिस ने हरिश्चन्द्र की तहरीर पर चार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।इसी प्रकरण में राजेश गुप्ता पुत्र रामलाल द्वारा दिए गए तहरीर पर मुरारी लाल, श्याम बिहारी पुत्रगण झुरूलाल माधुरी पत्नी श्याम बिहारी और हरिश्चन्द्र पुत्र श्याम बिहारी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।