Ayodhya

दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस,उठ रहे सवाल

  • दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस,उठ रहे सवाल

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद में हुए दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी थी। क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां अमरदीप ज्वेलर्स के रिहाईसी मकान के पास पिता और पुत्र की हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा के निर्देश पर कस्बा चौकी शहजादपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नियमानुसार शव का पीएम करवा दिया गया।

मुख्य अभियुक्त के ऊपर मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात भी लगभग एक माह बीत जाने के पश्चात भी पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तारी न कर पाना अपने आप में एक सवालिया निशान उत्पन्न करता है।

जनपद में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा भी घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर में दिया गया है। अभी तक पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर सोती नजर आ रही है आम जनमानस में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!