दोस्तपुर में अवैध संचालित जनता पिग होटल के विरूद्ध डीएम से कार्यवाही की मांग
दोस्तपुर,सुल्तानपुर। दोस्तपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्षा जहां एक तरफ सफाई का आग्रह कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सभासद बभनईया पूरब के राजबली सभासद बिना चिकित्सा परीक्षण के सुअर कटवा कर लोगों को कच्चा व पका मांस खिला रहे हैं वैसे भी डब्लूएचओ का कहना है कि कोरोना वायरस के बाद एचएमपीवी वायरस देश भर में फैल रहा है जिससे अगर साफ सफाई पर ध्यान न दिया गया तो ऐ विकराल रूप ले सकता है लेकिन वही दोस्तपुर नगर पंचायत में एक सभासद ही बभनईया पूरब नगर पंचायत में मुहल्ले में ही सुअर का कच्चा वा पका हुआ मांस बेच रहा है जो जनता पिग होटल के नाम से मुहल्ले में ही चल रहा है जिस पर न तो नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत अधिकारी दोस्तपुर का ध्यान है इतना ही नहीं यहां के पशु चिकित्सा अधिकारी भी अपने में मस्त रहते हैं यहां के लोग अपना व्यवसाय बिना चिकित्सा परीक्षण परीक्षण कराये जानवरों को काट कर मांस लोगों को बेच रहे हैं ऐसे यहां के सम्भ्रांत लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन सब जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करें जिससे लोगों में एचएमपीवी वायरस से लोग बच सके वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर अजीत यादव का कहना है कि ऐ ज्यादा तर छोटे-छोटे बच्चे में मिल रहा है सर्दी जुखाम बुखार बदन दर्द होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर सरकारी अस्पताल में दिखाये लापरवाही न करें ऐसे लक्षणों के दिखाई देने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में दिखाये।