Ayodhya

दोस्तपुर बेश कीमती स्लाटर हाउस जमीन के सवाल पर ईओ ने पत्रकार को धमकाया

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में स्लाटर हाउस की बेश कीमती जमीन है जिसके सम्बंध में ईओ से पूछने पर उनके द्वारा कहा जा रहा है कि यहां कोई स्लाटर हाउस नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि उसे भूमाफियाओं के हाथ बेंच दिया गया है। ज्ञात हो कि नगर में स्लाटर हाउस का निर्माण दशकों पूर्व कराया गया था जिसका वजूद भी अभी देखने को मिल रहा है किन्तु यह अतिक्रमण की चपेट में है। भूमाफिया इस पर गिद्ध दृष्टि लगाये हैं। नगर पंचायत के ईओ से लेकर कर्मचारी इसकी जमीन सुरक्षित करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। स्लाटर हाउस के मामले में जब ईओ से संवाददाता ने जानने के लिए सम्पर्क किया तो वे यह कहते हुए कि यहां कोई स्लाटर हाउस नहीं है ज्यादा बोलोगे तो डीडीओ से कह कर मुकदमा दर्ज करवा देंगे। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी के सीयूजी पर सम्पर्क किया तो पीआरओ ने काल रिसीव करते हुए कहा कि इस प्रकरण में एसडीएम कादीपुर से बात कीजिए जहां से स्लाटर हाउस व जमीन की जांच होगी और ईओ को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए। यह तो रहा स्लाटर हाउस का मामला। इसी तरीके से किसी भी मामले में कोई भी नगर का पीड़ित ईओ की कार्य प्रणाली से अपनी समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे हैं जिसकी चर्चा नगरवासियों में जोरों पर है। लोगों का कहना है कि भले ही मुख्यमंत्री अफसरों व कर्मचारियों को आमजन से सहीं वर्ताव करने की हिदायत दे रहे हों किन्तु नपं. के ईओ से लेकर कर्मचारी सभी बेलगाम है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!