Ayodhya

दोस्तपुर थाना क्षेत्र में गोवंशों की तस्करी रोकने में असफल साबित हो रही पुलिस

 

दोस्तपुर, सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने गांव के पास पूर्वांचल हाइवे के बगल में हो रहीं हैं गोवंश तस्करी हम आपको अवगत कराते चले कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र में आये दिन गोवंश तस्करी हो रही है मगर पुलिस महकमा इसे अपने क्षेत्र से पास कराने में माहिर हैं ऐसा ही एक घटना आज दोपहर लगभग तीन बजे एक यूपीडा की गाड़ी लोडर से पास कराने का पूर्ण प्रयास किया गया मगर जब पार नहीं हो पाये तो उस गाड़ी को एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया जबकि सबसे बड़ी बात यह दोस्तपुर थाना प्रभारी की गाड़ी इस कन्टेनर के आगे लगी हुई थी जबकि आगे क्रेन गोवंश लदी हुई ट्रक को खींच कर थाना क्षेत्र पार करा रही थी लेकिन लोकनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मोड़ पर क्रेन का कुंडा छटका कर क्रेन कैन्टेनर को पीछे से धक्का देकर एक्सीडेंट का रुप दे दिया गया सूचना पर पहुंचे पशु-चिकित्सा अधिकारी माधव वर्मा ने ट्रक को खुलवाया तो गोवंश लदे हुए थे उसमें गोवंश दर्जनों की संख्या लदे हुए थें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!