Ayodhya

देखें वीडियो….दुर्गा पण्डाल के समीप सिपाही ने भक्तों को दी ताबड़तोड़ गालियां, मामला जलालपुर सर्किल का

  • देखें वीडियो,दुर्गा पण्डाल के समीप सिपाही ने भक्तों को दी ताबड़तोड़ गालियां, मामला जलालपुर सर्किल का

जलालपुर, अंबेडकरनगर। पुलिस की गुंडई रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बार एक सिपाही ने दुर्गा पूजा पांडाल में गदर काटा। कटका थाना के हैदराबाद चौराहे पर रफीगंज पुलिस पर तैनात एक सिपाही का दुर्गा पंडाल के सामने सादी वर्दी में भद्दी-भद्दी गाली देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। हैदराबाद चौराहे के समीप लगे दुर्गा पंडाल के सामने कुछ युवा नाच गा रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इसी बीच रफीगंज का सिपाही बिना वर्दी के पहुंचा आरोप है कि उसने वहां मौजूद युवाओं को गाली-गलौज देने लगा। इस बीच युवाओं व सिपाही से झड़प भी हुई। वीडियो में सिपाही दुर्गा पंडाल के समीप गाली देते हुए दिख रहा और वहां मौजूद भक्त हाथ जोड़कर उससे गाली न देने की बिनती कर रहे हैं। इसी बीच किसी ने गाली देते सिपाही की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!