Ayodhya

देखें वीडियो……जमीन मामले में कोर्ट के आदेश बावजूद वरिष्ठ पत्रकार को तहसीलदार ने धमकाया

  • देखें वीडियो……जमीन मामले में कोर्ट के आदेश बावजूद वरिष्ठ पत्रकार को तहसीलदार ने धमकाया

कादीपुर,सुल्तानपुर। तहसील कादीपुर क्षेत्र के नगर पंचायत दोस्तपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार द्वारा जमीन के मामले में कोर्ट के आदेश को दिखाने पर वे भड़क गये उन्होंने कहा जाओ अपना काम करो हम जो कर रहे है उसमें दखलन्दाजी करने की कोशिश मत करिये। वरिष्ठ पत्रकार के अनुसार उनकी दोस्तपुर में पैतृक जमीन है और वे वहीं के मूल निवासी भी है। सम्बंधित जमीन के प्रकरण में कोर्ट द्वारा आदेश निर्गत है। पत्रकार का आरोप है कि इस मामले में गैर समुदाय लोगों के प्रभाव व प्रलोभन में आकर बुल्डोजर लेकर कब्जा कराने की मंशा से पहुंच गये जब उन्हें कोर्ट के आदेश की कापी दिखाया तो आग बबूला हो गये। कोई कुछ सुनवाई नहीं किये।

बस बार-बार यह कहते रहे इस तहर के आदेश का कोई मतलब नहीं है हम जो करने आये है दखलन्दाजी का का प्रयास मत करिये नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहिए। तहसीलदार के इस व्यवहार से एक तरफ जहां वरिष्ठ पत्रकार आहत है वहीं आमजन में चर्चा है कि सूबे के मुख्यमंत्री का फरमान है कि पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए। वहीं बेलगाम तहसीलदार जब पत्रकार को ही न्याय दिलाने के बजाय धमका रहे हैं तो आम लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार करते होंगे इससे साफ उजागर हो रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!