देखें वीडियो…गुण्डा टैक्स देने से इंकार करने पर ट्रक मालिक की धुनाई,पीड़ित ने लगाई गुहार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना के ट्रक मालिक को गुंडा टैक्स नही देना मंहगा पड़ गया। गुंडा टैक्स में रूपया की मांग पूरी नहीं होने से नाराज तीन दबंगों ने दुकान पर टायर खरीद रहे ट्रक मालिक की गुरुवार दोपहर को पिटाई कर रूपया छीन लिया गया वही मोबाइल तोड़ दी गई। पीड़ित ट्रक मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरागल गांव निवासी विपिन यादव ट्रक चलवा कर परिवार का पालन पोषण करता है। बीते सप्ताह से इसी थाना के एक गांव के तीन युवक रंगबाजी कर गुंडा टैक्स की मांग रहे है। ट्रक चलवाने में अड़चन डाल रहे है। गुंडा टैक्स नही देने पर ट्रक की मांग कर रहे है। ट्रक मालिक ने जब गुंडों की बात नहीं माना तो गुरुवार दोपहर को जब वह विजय मिस्त्री मालीपुर की दुकान पर ट्रक का टायर खरीद रहा था उसी समय तीनो युवक पहुंचे और अवैध रुपए की मांग करने लगे।
जब पीड़ित ट्रक मालिक ने इंकार कर दिया तो उसको अपमानित कर पिटाई कर मोबाइल छीन लिया। मोबाइल की कवर में रखा 700 रुपए निकाल लिया और मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल टूट गई। जब तक बीच बचाव को अन्य लोग दौड़ते पूरे परिवार की हत्या की धमकी देकर भाग गए। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच का आदेश दिया गया है। क्षेत्र में गुंडई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रकरण जांच में सही मिली तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।