दूध देने गये युवक को गाली देने के आरोपी पर दलित उत्पीड़न का केस
जलालपुर,अंबेडकरनगर। दूध पहुंचाने गए युवक से जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एससी एसटी एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला जलालपुर सर्किल के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आशापार का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित फूलचंद कन्नौजिया ने बताया कि वह बीते रविवार की सुबह लगभग 7 बजे थाना क्षेत्र के कुकराभारी चौराहे पर स्थित कतवारू गौड़ की दुकान पर दूध देने गया था। दूध देकर दुकान से निकलने के पश्चात गांव के ही विपक्षी आशु सिंह द्वारा जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया गया तथा लाठी से सर पर प्रहार कर दिया गया जिससे सर फटने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा। विपक्षी द्वारा उसे लाठी व लात घूसों से जमकर मारा गया जिससे उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई। हल्ला गुहार सुनकर अन्य लोगों को आता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट, मारपीट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।