दुर्घटना में घायल युवती ने कार नंबर पर दर्ज कराया केस

अंबेडकरनगर। दुर्घटना में घायल युवती की तहरीर पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित हीरो होंडा एजेंसी के पास घटित हुई थी। अकबरपुर कोतवाली के पीठापुर सरैया गांव निवासिनी सोनी पुत्री श्रीराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे वह बाइक से राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए जा रही थी। जब हीरो होंडा एजेंसी के पास पहुंचे तेज रफ्तार कार नंबर यूपी 45 एडी 6555 ने गलत दिशा से आकर सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर से प्रार्थीनी और बहन मोनी को चोटे आई। मोबाइल फोन टूट गया बाइक क्षतिग्रस्त हो गया।इस दौरान कार चालक भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार नंबर के आधार पर मोटर व्हेकिल एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।