दहेज हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
जलालपुर,अंबेडकरनगर। गत माह फंदे से लटकती मिली महिला की लाश प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में मृतका के पिता की तहरीर पर दर्जन भर लोगों के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि कोतवाली जलालपुर अन्तर्गत लारपुर दक्षिण गांव निवासिनी खुशबू का 11 अगस्त को प्रातः घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। प्रकरण में मृतका के पिता देवेंद्र निवासी रानीपुर थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ की तहरीर पर पति राकेश ,ससुर राम मिलन राम, सास अनरसा देवी तथा संदीप व अजीत के साथ इनकी पत्नी के विरुद्ध दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी सिर में चोट की पुष्टि हुई थी। पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर 103(1) व 238 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी कि उपनिरीक्षक हीरालाल यादव व सिपाही राकेश कुमार ने नगपुर मोड़ से मुखबिर की सूचना पर आरोपी संदीप कुमार पुत्र राम मिलन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।