दहेज उत्पीड़न का मुकदमा वापस करने के लिए धमकी देने वाले ससुराली जनों के खिलाफ केस
टाडा अम्बेडकरनगर महिला द्वारा ससुराल वाले के ऊपर किये गये दहेज उत्पीड़न मुकदमें को वापस लेने के लिए दी जा रही है जान से मारने की धमकी, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि अपनी पुत्री उमा का विवाह सतीराम पुत्र स्व0 श्रीराम निवासीग्राम सोनहन थाना- हंसवर मे किया है। दोनो के संसर्ग से दो बच्चे है प्रार्थिनी की पुत्री उमा को दहेज के लिए सतीराम व उसके परिवार के लोग मार-पीटकर घर से भगा दिये प्रार्थिनी की पुत्री ने दहेज उत्पीड़न, भरण-पोषण व घरेलू हिंसा का मुकदमा सतीराम के विरुद्ध दाखिल किया है प्रार्थिनी की पुत्री मायके में रह रही है मुकदमें में सुलह करने के लिये धमकी दे रहा है तथा गाली-गलौज दे रहा है। सुलह न करने पर जान से खत्म कर देने की धमकी दे रहा है।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,