Ayodhya

दस्तावेजों के हेराफेरी प्रकरण में दो सगे भाइयों पर धोखाधड़ी का केस

 

अम्बेडकरनगर। अंकपत्र परिवार रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेज में कूट रचना कर बैनामा समेत अन्य लाभ लेने वाले दो सगे भाइयों के विरुद्ध आलापुर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आलापुर कोतवाली के ठठ्ठापुर रामनगर निवासी आशु तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव निवासी अमरनाथ व जगन्नाथ पुत्रगण राजपति जमीन को हड़पने की नियत से जन्मतिथि और वल्दियत बदलते रहते है और प्रार्थी की जमीन को इसी कूट रचित दस्तावेज के सहारे हड़पना चाहते है। जालसाज अमरनाथ प्राथमिक विद्यालय गढ़वल से कक्षा चार, प्राथमिक विद्यालय ठठ्ठापुर से कक्षा पांच और जूनियर हाईस्कूल से कक्षा 8पास किया है सभी में जन्मतिथि 29 मार्च 1971 है। जबकि विपक्षी कूट रचित दस्तावेज बनाकर आधारकार्ड में अपनी जन्मतिथि 2 मार्च 1965 करवा लिया। आधारकार्ड में पिता राजपति के स्थान पर स्व राजकरन पुत्र राम आचार्य कर दिया। जबकि राजकरन की मौत 1962 में हो चुकी थी।इसी ढंग से कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अपना और भाई का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज करा लिया जिसमें पिता का नाम राजकरन के स्थान पर राजपति दिखाया। उक्त दोनों जालसाजों ने 1971 से लेकर 2001 तक पिता का नाम राजपति और 2001 से लेकर अब तक अपने पिता के नाम के स्थान पर राजकरन लिखा है। इतना ही नहीं 1984 में लिए गए बैनामा दस्तावेज में वल्दियत राज करन लिखा। उक्त जालसाजों ने अपनी पैतृक आबादी को गांव के ही राम अच्छैवर को 1999 में बेंच दिया किन्तु घरौनी में अपना नाम दर्ज करा दिया। उक्त दोनों भाई दूसरे की जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में माहिर है। पुलिस ने पीड़ित आशु तिवारी की तहरीर पर दोनों भाइयों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!