दलित को धमकी देने पर दो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
अंबेडकरनगर। दलित युवक के साथ मारपीट कर जाति सूचक गाली गलौज देने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अलीगंज थाना के बिशुनपुर गांव की है। गांव निवासी दलित युवक अमन कुमार पुत्र दिनेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते गुरुवार शाम को वह गांव स्थित बाबा की ट्यूबल स्थित बेंच पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान गांव के सचिन गौड़ और प्रशांत गौड़ पुत्रगण गिरधर गोपाल आए और मोबाइल पर किसी नंबर पर बात कराने की बात कही। मोबाइल में बात करने के रिचार्ज खत्म हो गया था। जब प्रार्थी ने रिचार्ज खत्म होने की बात कही तो दोनों नाराज हो गए और जाति सूचक गाली-गलौज देकर अपमानित करने लगे। जब इसका विरोध शुरू किया तो उक्त दोनो ने पिटाई शुरू कर दिया। उक्त दोनो की पिटाई से सिर फट गया। जब तक बीच बचाव को अन्य लोग आते उक्त दोनो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दलित अमन की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।