दरवाजे पर बैठे बब्लू की गोलबंद दबंगो के पिटाई का अभियोग पंजीकृत
-
दरवाजे पर बैठे बब्लू की गोलबंद दबंगो के पिटाई का अभियोग पंजीकृत
जलालपुर, अंबेडकरनगर। चोटहिल की तहरीर पर मालीपुर थाना में चार लोगां के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर समैसा गांव में बीते 15 अक्टूबर की रात 9ः30 बजे घटी हुई थी। गांव निवासी बब्लू कुमार अपने घर पर रात में बैठा था। इसी दौरान विपक्षी राम नैन ,राम अजोर ,पृथ्वी पाल और रामपाल हाथ में लाठी डंडा लेकर गाली-गलौज देते हुए पहुंचे और प्रार्थी को घर से उठा ले गए। जब प्रार्थी को कुछ दूर ले गए तो प्रार्थी का गला पकड़कर दीवाल में पटक दिया। दीवाल में पटकने की वजह से सिर फट गया और खून बहने लगा । हल्ला गुहार पर जब तक गांववासी बीच-बचाव को आते उक्त चारों दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से इलाज के लिए नगपुर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पीड़ित बब्लू की तहरीर पर राम नैन ,रामअजोर, पृथ्वी पाल ,रामपाल के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ।