Ayodhya

दरवाजे पर चढ़कर महिलाओं के साथ मारपीट, आरोपियों के विरुद्ध केस

 

अंबेडकरनगर। दरवाजे पर चढ़कर महिलाओं के साथ लाठी डंडा से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना अकबरपुर कोतवाली के हाजीपुर मरूई गांव में घटित हुई। गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र सतई ने पुलिस को तहरीर पर लिखा कि 26 मार्च शाम 6 बजे अलीगंज थाना के महतिपुर निवासी मोतीलाल पुत्र रामफेर, दिनेश पुत्र मुन्नीलाल और गौतम पुत्र जयराम जलन बस हाथ में लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडा लेकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगे। जब माता तारा देवी और पत्नी कंचन विरोध करने लगी तो उनकी पिटाई शुरू कर दिया।उक्त की पिटाई से दोनों घायल हो गए। जब तक अन्य लोग बीच बचाव करते उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलीस ने उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!