दम्पत्ति की पिटाई कर बाइक सवार फरार,पीड़िता ने लगाई सीओ से गुहार

-
दम्पत्ति की पिटाई कर बाइक सवार फरार,पीड़िता ने लगाई सीओ से गुहार
जलालपुर,अंबेडकरनगर। गाड़ी टकराने के पश्चात हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा हमला करते हुए व्यक्ति को मरणासन्न कर दिया गया। स्थानीय थाने पर कार्यवाही न होने से पीड़िता की पत्नी द्वारा क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाई गई है। प्रकरण जैतपुर थाना अंतर्गत शिवपाल गांव का है। उक्त गांव की निवासिनी उर्मिला देवी पत्नी देवमणि ने क्षेत्राधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीते 27 मई की रात लगभग 8 बजे उसके पति अंबरपुर बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच सामने से एक मोटर साइकिल पर आ रहे गुकेश निवासी शाहपुर थाना जैतपुर व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों की मोटर साइकिल से उसके पति की मोटर साइकिल टकरा गई जिससे मुकेश व दो अन्य अज्ञात द्वारा उसके पति पर गाली देते हुए हमला कर दिया गया। विपक्षियों द्वारा मारपीट कर उसके पति को मरणासन्न कर दिया गया। इसमें उसके पति के दोनों जबड़े टूट गए, आंखों में गंभीर चोट आने की वजह से एक आंख की रोशनी चली गई तथा नाक व मुंह से हुए रक्तस्राव और उल्टी की वजह से वह मौके पर ही बेहोश हो गया। बेहोश होने पर विपक्षी उसे छोड़कर भाग गये। इस बीच इस रास्ते से जा रहे गांव के ही सत्यधर चतुर्वेदी द्वारा बेहोश पड़े देवमणि को पहचान कर उसके घर पर सूचना दी गई जिस पर परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल देवमणि को जलालपुर के मेयो अस्पताल में ले जाया गया जहां पीड़ित की गंभीर अवस्था को देखते हुए वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके पश्चात परिजनों द्वारा पीड़ित को डॉक्टर आर आर शुक्ला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में पीड़िता की पत्नी द्वारा जब जैतपुर थाने में तहरीर दी गई तो वहां इसे दुर्घटना का मामला बताते हुए तहरीर बदलने का दबाव डाला गया जिससे आहत महिला द्वारा उचित कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है।