दबंग दंपति के धारदार हथियार से हमले में घायल की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। कूड़ा फेंकने से मना करने पर दबंग दंपति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में चोट उसके सिर पर पीठ पर लगी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पति पत्नी के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना आलापुर कोतवाली के महेशपुर मंडल में घटित हुई। गांव निवासी अनिल कुमार निषाद पुत्र दीनदयाल निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 अप्रैल 1.15 बजे हमारे पट्टीदार विजेंदर निषाद पुत्र राम दयाल की पत्नी घर के सामने कूड़ा फेक रही थी। जब मना किया गया तो गाली गलौज देने लगी। गाली देने से मना किया तो कुल्हाड़ी खुरपा और लाठी डंडा से हमला कर दिया। हमला से सिर फट गया और खून बहने लगा पीठ पर कई चोट आई। हल्ला गुहार सुन जब तक कौशल्या आदि ने बीच बचाव किया उक्त जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति पत्नी के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।