दबंगो ने महिला की घर मे घुस कर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

-
दबंगो ने महिला की घर मे घुस कर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत
टाडा ( अम्बेडकरनगर) पुरानी रजीश को लेकर दबंगो ने महिला की घर मे घुस कर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत. प्रार्थी मेवालाल ग्राम अजमेरी बादशाह पुर थाना कोतवाली टाण्डा का मूल निवासी है। बीते दिनो को समय लगभग शाम 5 बजे प्रार्थी की पुत्री चन्दा देवी घर का काम कर रही थी कि उसी समय विपक्षी वीरेन्द्र नाती रामचेत व पवन पुत्र मनिराम व रमेश कुमार व गोविन्द पुत्र रामचेत समस्त निवासी गण ग्राम अजमेरी बादशाहपुर थाना को0 टाण्डा नशे मे धुत होकर अनावश्यक रुप से गाली गलौज देने लगे। जब प्रार्थी की पुत्री उपरोक्त ने मना किया तो उपरोक्त विपक्षीगण ने घर मे घुसकर प्रार्थी की पुत्री उपरोक्त को मारने पीटने लगे और घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ भी करने लगे जिससे प्रार्थी की पुत्री जख्मी हो गयी और लज्जित हो उठी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,