Ayodhya

दबंगो ने त्योहार पर साफ-सफाई करने गये सफाई कर्मियों को दी भद्दी-भद्दी गालियां

टांडा(अम्बेडकरनगर). छठपूजा के त्योहार पर साफ-सफाई करने गये सफाई कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी गयी लगाये गये लाइट को तोड़ दिया सफाई कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया । रामसम्हार ने बसखारी थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि नगर पंचायत एवं शासन के आदेश के क्रम में 03-04 सफाई कर्मचारियों राजकुमार, झिन्नू आदि को लेकर छठ पूजा त्यौहार पर तालाब के पास लाइट, टेण्ट, साफ सफाई की व्यवस्था कराई जा रही थी.

उक्त व्यवस्था के विरोध में वहा के इन्द्रेश, पप्पू, रामकेश, लल्लू पुत्रगण रामसेवक आये और रात में लाइट को तोड दिये तथा गाली गलौज देने लगे और आमादा फौजदारी हो गये.

प्रार्थी को जातिसूचक शब्दो के साथ भददी- भद्दी गालिया दी और जान से मारने की धमकी भी दी गई तथा लाइट व्यवस्था में लगे संदीप रामचन्दर को कुल्हाडी से मार कर सिर फोड़ दिया गया और कह रहे थे कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आ गया तो उसे भी मार के टांग तोड देगे ।

विपक्षियों द्वारा बेलचक, कुल्हाडी, चैन, कुदाल लेकर दौड़ा लिया गया । उक्त स्थल पर पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण हम लोग किसी प्रकार से वहा से जान बचाकर भागें । पीड़ित सफाई कर्मचारी रामसम्हार के तहरीर पर पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!