Ayodhya

दबंगों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने की कार्यवाही

टांडा,अम्बेडकरनगर। गांव के दबंगो ने मामूली विवाद में एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनो लहूलुहान हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रामलौटन पुत्र स्व. मंगल निवासी ग्राम घुरनेपुर ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह रास्ते के लिए द्वारिका प्रसाद पुत्र पूरनवासी से बात चीत करने के लिए गये तो द्वारिका प्रसाद द्वारा गाली-गलौच और मारपीट पर आमादा हो गया और बहुत कोशिश के बाद भी द्वारिका प्रसाद और उनको पत्नी तारा देवी और परिवार के कई लोग मिलकर प्रार्थी को और प्रार्थी की पुत्री की बड़ी बेरहमी से मारा पीटा और बाद में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने के बाद उन लोगों ने छोड़ कर भाग खड़े हुए और जाते-जाते ये धमकी देते गये कि अगर प्रार्थी के द्वारा किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया अपनायी गयी तो जान से मार देंगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!