Ayodhya
दबंगों की पिटाई से दंपति गंभीर,आरोपियों पर केस
-
दबंगों की पिटाई से दंपति गंभीर,आरोपियों पर केस
टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में दबंगों ने पति व पत्नी की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गयी। हल्ला गुहार लगाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मुस्तकीम दोस्त निवासी ग्राम खासपुर ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो मैं अपने घर के वाहर मौजूद था तभी मेरा भाई मुतीन व उसकी भाभी रिजवाना तथा 19 वर्ष का लड़का आफताब व नरगीस फात्मा पुत्री मेराज अहमद ने मेरे दरवाजे आकर मुझे व मेरी पत्नी शकीना को लात घूसा व लाठी डंडा से मारा पीटा है जिसे मुसे चोटे आई है। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।