Ayodhya
दबंगों की पिटाई से घायलों ने दर्ज कराया आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा

-
दबंगों की पिटाई से घायलों ने दर्ज कराया आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा
टांडा,अम्बेडकरनगर | दबंगो ने एक व्यक्ति और उसके परिवार के लोगो की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
रामनाथ पुत्र स्व० भोरई ग्राम जल्लापुर पोस्ट साबुकपुर ने हंसवर थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरे विपक्षी मनोज कुमार पुत्र स्व० रामबरन, बहाऊ पुत्र स्व० सोमई, रामबुझ पुत्र स्व० बहाऊ, अमन पुत्र रामबुझ सभी ने मिलकर मेरे घर में घुसकर मेरे पूरे परिवार को बुरी तरह से मारा पीटा जिसमें मेरी पत्नी सोमारी देवी को पूरे शरीर में गम्भीर चोट आई है। तथा दीपक पुत्र प्रवीन को जाघ में गम्भीर चोटे आयी है मेरी पुत्री अंशिका को हाथ में चोटे आई है। तथा प्रवीण को ईट व पत्थर से गम्भीर चोटे आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।