Ayodhya

थाना अकबरपुर क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय, वी-मार्ट से दिनदहाड़े बाइक लेकर फरार

 

अंबेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है जिनके द्वारा आये दिन पुलिस को चुनौती दी जा रही है। इन सबके बावजूद भी पुलिस लगाम लगाने में असफल है। शनिवार को चोरों ने फिर एक बाइक को निशाना बनाया और लेकर फरार हो गये। ज्ञात हो कि अकबरपुर सहित जुड़वा कस्बा शहजादपुर में बड़े प्रतिष्ठान हैं जहां खरीददारी के लिए शहर से लेकर ग्रामीण आया करते हैं। इन्हीं प्रतिष्ठानों के इर्द-गिर्द चोरों का सक्रिय गिरोह अपनी मंशा में निरन्तर कामयाब हो रहा है। सालों से इस तरह का गिरोह कहीं बाइक चोरी करने में सफल है तो कहीं किसी की छिनैती कर रहा है। ऐसे मामलों की शिकायते भी पुलिस को हो रही हैं लेकिन इन चोरों तक पुलिस के हाथ कुछ घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश में नहीं पहुंच पा रहे है। देखा जाए तो दर्जनों की संख्या में बाइक चोरी हो गयी है जिनकी बरामदगी नहीं हो पायी है। शनिवार को ऐसी ही घटना को चोरों ने उस समय अंजाम दिया जब टाण्डा निवासी मो. आलम अविरल होटल के बगल में स्थित वी-मार्ट में कुछ खरीददारी के लिए गये थे और उनकी बाइक लाक होकर बाहर खड़ी थी। मो. आलम सामान की खरीद करने के बाद जैसे ही बाहर निकले घात लगाये चोर वहां से बाइक लेकर फरार हो गये थे। पीड़ित मो. आलम ने काफी खोजबीन की किन्तु कोई पता नहीं चल सका। निराश होकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा आदि की तलाश की जा रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई प्रगति नहीं हो सकी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!