Ayodhya

तीर्थ यात्रियों से भरी बस चालक का दबंगों ने किया अपहरण,मार्ग जाम,यात्रियों में आक्रोश

 

अम्बेडकरनगर। तीर्थ यात्रियों की बस के चालक को अज्ञात बदमाशों द्वारा चार पहिया वाहन में जबरन अपहरण कर ले जाया गया था एवं अपहरणकर्ता द्वारा बस की चाभी भी साथ ले गए। तीर्थ यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बसखारी मुख्य चौराहा जाम हो गया है। ज्ञात हो कि झारखंड की बस संख्या-जेएच-02-एआर-0809 में सवार लगभग 50 तीर्थयात्री अयोध्या से दर्शन कर वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि रास्ता भटक कर बसखारी चौराहा पर पहुंच गए लेकिन वहीं पर अज्ञात फार्च्यूनर वाहन गाड़ी नम्बर-यूपी-32-जेवाई-9567 पर से उतरे बदमाशों द्वारा बस चालक को जबरन अपनी फार्च्यूनर गाड़ी में बैठा लिया गया एवं बस की चाभी भी निकाल कर ले गए। बीच चौराहा से बस चालक को उठा ले जाने से तीर्थ यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। बस मुख्य चौराहा पर खड़ी होने एवं तीर्थ यात्रियों द्वारा बस से उतर कर चौराहा पर प्रदर्शन करने से भीषण जाम लग गया है। खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस पहुँच कर जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!