तालाब से अधेड़ का शव बरामद, गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज
बसखारी,अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया हनुमान गढ़ी के पीछे स्थित तालाब में 75 वर्षीय महिला का शव पानी में उतराता मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभा हरैया निवासी कैलाशी (75) पत्नी ढुनमुन विगत 23 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद जब महिला 5 दिन बाद नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना बसखारी थाने पर देते हुए गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया जिसमें महिला के पुत्र अनिल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में यह बताया गया कि कैलाशी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जो 23 दिसंबर को कहीं चली गई। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब में महिला का शव देखा तो सनसनी फैल गई। इसकी सूचना बसखारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया तो शव की पहचान कैलाशी पत्नी ढुनमुन के रूप में हुई। जिस पर पुलिस ने गुमशुदी रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया गया है। इस संदर्भ में बसखारी प्रभारी निरीक्षक सन्त कुमार सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं महिला के मौत को लेकर अन्य पहलू पर भी जांच की जा रही है।