Ayodhya

तालाब की भूमि पर अवैध कब्जेदार भूमाफियों के विरूद्ध डीएम से कार्यवाही की मांग

अम्बेडकरनगर। तहसील अकबरपुर अन्तर्गत बरौरा निवासी कन्हैयाल लाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मत्स्य पालन के लिए आवंटित पट्टे की भूमि में भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है।
शिकायतकर्ता ने दिये पत्र में कहा है कि उक्त गांव में उसके पास कोई जमीन नहीं है बेहद गरीब और मजबूरी करके वह जीवन यापन कर रहा है तथा पिछड़ी जाति का कहांर है। गाटा संख्या-290 रकबा 1.3900 भूमि जो तालाब है और उसे मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटित है। इस भूमि में कृष्ण चन्द द्विवेदी पुत्र बैजनाथ आदि जो दबंग भूमाफिया प्रवृत्ति के हैं,के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके मकान, बाथरूम का निर्माण कराया गया है। साथ ही छप्पर, घूर, गड्ढा एवं खेती की जा रही है। कब्जा हटवाने के लिए दर्जनों बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं जिसमें हल्का लेखपाल की मिली भगत से तहसीलदार निरन्तर यह रिर्पोट प्रेषित करते आ रहे हैं कि अराजकतत्व भूमाफियाओं ने कब्जा हटा लिया है जब कि तालाब अवैध कब्जे की चपेट में अभी भी है। पीड़ित ने कहा है कि वह आवंटित पट्टे की भूमि का लगान जमा कर रहा है। यह भी बताया है कि उक्त तालाब को अमृत सरोवर बनाये जाने का आदेश भी हुआ है। इन सबके बावजूद भी झूठी रिर्पोट लगाने से तहसील के अधिकारी व कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!