Ayodhya

तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे की तैयारी में जुटा भूमाफिया

 

अम्बेडकरनगर। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तालाब चारागाह एवं बंजर भूमि जैसे जमीनों से अतिक्रमण मुक्त कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे मनबढ़ किस्म के भू माफिया है जो आज भी ऐसी जमीनों पर अपना हक जमाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अकबरपुर तहसील क्षेत्र ग्राम मुरादपुर अलावलपुर का मामला सामने आया जहां पीड़ित मालती देवी ने उपजिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंची लेकिन किसी कारणवश मुलाकात न हो सका मालती देवी पत्नी रामलाल ने अपनी तहरीर के माध्यम से बताया कि मेरे घर के ठीक सामने रोड है रोड पार तालाब है। और उसी तालाब में मिट्टी धीरे-धीरे पटवा कर दबंग विजय प्रकाश द्वारा कब्जा किया जा रहा है बीते लगभग 1 वर्ष पहले विजय प्रकाश द्वारा उसी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। कुछ फीट दीवाल का निर्माण भी करा चुका था सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उस अवैध निर्माण को रुकवाया तो गया लेकिन दीवार आज भी मौजूद है और कोई कार्रवाई भी नहीं की गई थी लेखपाल का ट्रांसफर होने के बाद दबंग विजय प्रकाश द्वारा फिर उसी तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण करने की पूरी तैयारी की जा रही है। ऐसी परिस्थितियों में ऐसे लोगों पर कार्यवाही न होने की वजह से इनका मनोबल और भी बढ़ता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!