Ayodhya

ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्तों को भेजा जेल

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा करते हुए जनपद की स्वाट टीम तथा थाना कटका कोतवाली जलालपुर की पुलिस टीम द्वारा बीते गुरुवार की रात्रि में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल छः आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पहले से मुस्तैद कटका थाने के पुलिस टीम द्वारा मसौढ़ा मुंडेरा मार्ग पर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही करने पर एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर घायल हुआ जिसको अपने साथी के साथ भागने का प्रयास करते हुए पुलिस ने दबोच लिया जबकि चार अन्य फरार होने में सफल रहे। कटका पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई जिस पर सक्रिय हुई स्वाट टीम व कोतवाली जलालपुर की पुलिस टीम द्वारा अगस्त के दौरान नंदपुर मोड पर ग्राम शेखूपुर के पास भागते हुए चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग भी की गई। अंततः पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। भागने का प्रयास करने के दौरान एक आरोपी का पैर भी टूट गया जबकि स्वाट टीम का एक आरक्षी राहुल यादव भी घायल हुआ। सभी घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। दोनों जगह की गई कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 54 हजार रूपये, तीन अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक काला पिट्ठू बैग, चोरी करने का औजार समेत सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पकड़े गए सभी छः आरोपी लखीमपुर खीरी जनपद के निवासी हैं जिनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों द्वारा जनपद के बसखारी,जलालपुर, हँसवर,कटका,जहांगीरगंज में हुई विभिन्न चोरियों शामिल रहना स्वीकार किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!