Ayodhya

तहसील जलालपुर परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक, हमले में ट्रैफिक दरोगा समेत 5 घायल

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। तहसील परिसर में घुसे आवारा कुत्ते ने आतंक मचाते हुए अधिवक्ता व ट्रैफिक उप निरीक्षक समेत पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार की दोपहर घटित हुई जब तहसील परिसर में दैनिक काम काज से संबंधित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। लगभग 3 बजे तहसील परिसर में घुसे आवारा कुत्ते ने जिसे पागल बताया जा रहा था, उसने एक अधिवक्ता को काट लिया जिससे अफरा तफरी मच गई। इस बीच कुत्ते द्वारा दो अन्य लोगों को काट लिया गया। किसी तरह कुत्ते को बाहर भगाया गया। बाहर ट्रैफिक ड्यूटी करो रहे उपनिरीक्षक जनार्दन यादव भी कुत्ते की चपेट में आ गए। इस बीच कुत्ता भाग कर मठिया मंदिर की तरफ पहुंच गया जो उसने एक अन्य व्यक्ति को भी अपना शिकार बनाया। मठिया मंदिर के पास अंततः स्थानीय निवासियों के सब्र का जवाब दे दिया और लोगों ने घेरकर उसे मार गिराया। कुत्ते का शिकार बने सभी लोगों को सामुदायिक अस्पताल नगपुर भेजा गया जहां पर सभी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। सीएससी नगपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जयप्रकाश ने बताया कि डॉग बाइट का शिकार सभी लोगों को इंजेक्शन लगा उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!